₹5000 के इनामी अंतर्जनपदीय गिरोह के सरगना को किया गिरफ्तार
लूट के एक मामले में लखनऊ पुलिस ने घोषित कर रखा था इनाम
गोरखपुर । तिवारीपुर पुलिस को तब एक बड़ी कामयाबी मिली जब उसने एक शातिर अपराधी महताब को गिरफ्तार किया, जिस पर लखनऊ पुलिस ने लूट के एक मामले में 2014 से ₹5000 का इनाम घोषित कर रखा है। तिवारीपुर थाने के प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि शातिर अपराधी महताब पुत्र अरशद निवासी इलाहीबाग निकट आगा मस्जिद थाना तिवारीपुर गोरखपुर अपने साथी के साथ चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के लिए नेपाल जाने वाला है । मुखबिर से मिली इस सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई और डोमिनगढ़ तिराहे पर घेराबंदी कर मौके से महताब को गिरफ्तार कर लिया हालांकि मौके का फायदा उठाकर उसका एक साथी भागने में कामयाब रहा ।पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसका बाकायदा एक गिरोह है जो लूटपाट करता है इसके अलावा वह मोटरसाइकिल चुरा कर नेपाल ले जाकर भेजते हैं ।
उसने बताया कि सन 2014 में अपने साथी ओसामा उर्फ मनोज तिवारी, रजनी सिंह उर्फ तनवी उर्फ ब्रोनिका उर्फ संगीता उर्फ विक्की व अकरम मलिक के साथ लखनऊ में शिव शक्ति ज्वेलर्स में लूटपाट भी किया था। इसके अलावा गोरखपुर में राजघाट और तिवारीपुर थाने पर कई मुकदमे महताब के खिलाफ दर्ज हैं।
पिछले दिनों लखनऊ पुलिस भी इस शातिर अपराधी की तलाश में गोरखपुर आई थी मगर महताब उसके हाथ नहीं लगा।
तिवारीपुर पुलिस ने महताब की गिरफ्तारी के साथ ही मोटरसाइकिल चोरी का एक सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया है।