अंग वस्त्र भेंट कर किया गया सम्मानित

कोरोना योद्धाओं को फूल माला पहना एवं अंग वस्त्र भेंट कर किया गया सम्मानित


गोरखपुर। जंगल कौड़िया ब्लॉक के सरहरी मे बुद्धवार को सपा नेता व भावी प्रत्यासी जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 13 एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य अखिलेश यादव उर्फ भोला यादव ने कोरोना योद्धा के रूप मे कार्य कर रहे सरहरी न्याय पंचायत के सभी डेढ़ दर्जन सफाई कर्मियों को फूल माला पहनाकर एवं शाल व मास्क तथा मिठाई हेतु पाँच-पाँच सौ रुपये भेंट कर सम्मानित किया।
       इस अवसर पर उन्होने कहा कि पूरे विश्व मे वैश्विक महामारी के रुप मे पाँव पसार चुकी कोरोना वायरस के संक्रमण के खिलाफ हमारे देश के स्वास्थ्य कर्मी,पुलिस कर्मी तथा सफाई कर्मी अपने परिवार की परवाह किए बिना एक योद्धा के रुप मे कार्य कर रहे है ऐसे योद्धाओं को सम्मान करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है।इस दौरान सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान दिया गया।कार्यक्रम के दौरान लेखपाल विजय कुमार यादव, पूर्व प्रधान चन्द्रशेखर प्रसाद,सोनू यादव पहलवान,सोनू  चौहान,एडवोकेट कमलाकान्त यादव,सोहन सैनी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।