जब तक मोदी जी कहें तब तक घर में रहिए -श्रुति कसौधन
हमारा देश को कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा है ऐसे में गोरखपुर के सरस्वती शिशु मंदिर पक्कीबाग मे पढ़ने वाली छात्रा श्रुति कसौधन ने अपने गीत के माध्यम से हम सभी लोगों को घरों में रहने की अपील कर रही हैं ।गोरखपुर मेल से बात करते हुए श्रुति कसौधन ने बताया कि मन बहुत उचट सा हो गया है ऐसा लगता है दिमाग भी शूून्य हो गया है और मन मे अजीब ख्याल आ रहे हैं और श्रुति ने यह भी बताया कि मेरी दिनचर्या में कोई विशेष फर्क नहीं आया है हर रोज की तरह उठो चाय पियो काम करो नाश्ता खाना और सोना इस सबसे हटकर उन्होंने खाली समय में गीत गुनगुनाती रहती है।
श्रुति कसौधन के गीत कुछ इस प्रकार से हैं:-
सीता राम सीता राम सीता राम कहिए
जब तक मोदीजी कहें तब तक घर में रहिए
आपको बता दें कि कसौधन सरस्वती शिशु मंदिर पक्की बाग की होनहार छात्रा है जिन्हें गायिकी का बहुत शौक है और उन्हें इस कार्य के लिए भिन्न संस्थाओं ने जैसे संगीत नाटक अकादमी उ0प्र0, स्वर भारती मानस संघ,संस्कृत निदेशालय उ0प्र0 रोटरी क्लब आफ गोरखपुर, के बनी माटी के लाल, हरिराम पब्लिक स्कूल मैरवांं बिहार, ने उन्हें इस कार्य के लिए सर्टिफिकेट एवं नगद राशि के पुरस्कार से सम्मानित भी किया है।