लॉकडाउन का पालन करते हुए परम पूज्य , बोधिसत्व,भारतरत्न , वैश्विक विद्वान , बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर जी की 129 वीं जयंती के शुभ अवसर पर अपने घर पर रहकर माल्यार्पण किया और लोगो को बधाई देते हुए एक सुंदर गीत लिखा।
एक गीत
मेरे बाबा तुझे सलाम मेरे बाबा तुझे सलाम ।
सलाम सलाम सलाम मेरे बाबा तुझे सलाम ।
तेरे नाम को सलाम तेरे काम को सलाम ।
मेरे बाबा...........
तेरे ही दम पर आज है बहुजन का बड़ा नाम ।
मेरे बाबा..........
तूने ही सिखाया लिखना तूने ही सिखाया पढ़ना ।
तूने ही सिखाया चलना तूने ही सिखाया लड़ना ।
तेरे ही बदौलत मिला है आज ये मकाम ।
मेरे बाबा...........
वर्षों की गुलामी से जिंदगी जो तंग थी ।
मानव मानव के बीच कैसी ये जंग थी ।
दुश्मनों की हर साजिश को तूने कर दिया तमाम।
मेरे बाबा..........
जात पात भेद भाव से मुक्ति दिलाया ।
सबको समाजवाद का पाठ पढ़ाया ।
तू ही मेरा गौरव है तू ही अभिमान ।
मेरे बाबा...........
बाबा के जनम दिन पर वारि वारि जाऊं ।
उनके चरण में अपना शीश झुकाऊं ।
कोटि कोटि नमन है शत शत प्रणाम ।
मेरे बाबा तुझे सलाम मेरे बाबा तुझे सलाम।
तेरे नाम को सलाम तेरे काम को सलाम ।
मेरे बाबा ......
तेरे ही दम पर आज है बहुजन का बड़ा नाम ।
मेरे बाबा तुझे सलाम......।।
आर. बी. भास्कर
प्रशासनिक अधिकारी
लोक निर्माण विभाग, गोरखपुर ।