पिछले 9 दिनों से बरखा किन्नर गरीब परिवारों को करा रही है भोजन।
गोरखपुर। देश में कोरोना महामारी का रूप लेता जा रहा है लाक डाउन का नौवां दिन है। ऐसे में रोज कमाने खाने वालों के सामने रोजी रोटी का संकट आ गया है ऐसी परिस्थिति में देश में अन्य संस्थाओं के साथ साथ किन्नर समाज भी लोगों की सेवा करने तथा गरीबों के पेट भरने के लिए आगे आए हैं आज बरखा किन्नर उत्तराधिकारी स्वर्गीय आशा देवी पूर्व महापौर निवासी ग्राम जंगल बहादुर अली मोहरीपुर भी पिछले 9 दिनों से गरीब परिवारों को भोजन व अन्य सामग्री जैसे साड़ी तेल साबुन आदि का व्यवस्था ।कर रही हैं अपने सहयोगी गढ़ किरण अंजलि बबलू रागनी सुनीता नीतू दिलासा पायल के साथ मिलकर गरीबों की सेवा निरंतर कर रही हैं।
बरखा किन्नर ने बताया कि पिछले 9 दिनों से वह है भूखे और गरीब लोगों की मदद कर रही दोनों टाइम भोजन व अन्य सामग्री की व्यवस्था कर रही हैं और वह भी बिना किसी सरकारी सहयोग के तथा यह भी बताया कि वह जब तक लाक डाउन नहीं खुलेगा तब तक वह गरीबों के भोजन की व्यवस्था यथासंभव करती रहेंगी।