बे वजह घरों से न निकलें

लॉकडाउन-2 के दूसरे दिन गोरखपुर पुलिस ने बढ़ायी सख्ती


बे वजह घरों से न निकले : एसपी सिटी


गोरखपुर । लॉकडाउन-2 के दूसरे दिन गोरखपुर शहर में पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। पूर्व में जारी किए गए पास को लेकर फालतू घूम रहे लोगों को विजय चौक पर एसपी सिटी डॉ कौस्तुभ के साथ मौजूद एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव सीओ कोतवाली वीपी सिंह की मौजूदगी में पूछताछ करते नज़र आये। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। हर आने-जाने वालों से उनके बाहर निकलने की वजह पूछी जा रही है। संतुष्ट न होने पर ऐसे लोगों को वाहन समेत विजय चौराहे पर रोका जा रहा है और वाहन वाहनों को सीज़ करने की कार्यवाही हो रही है। 
इस संबंध में एसपी सिटी डॉ0 कौस्तुभ ने बताया कि फालतू घूम रहे लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है ऐसे लोगों को रोका जा रहा है जिनका पास वैध नही हैं। उन्होंने जनता से अपील किया कि लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करें बेवजह घरों से न निकलें, अपने घरों में रहें सुरक्षित रहें।