बेहतर भोजन उपलब्ध कराने में जुटे अधिकारी कर्मचारी

 


साफ-सफाई सैनिटाइजिंग और बेहतर भोजन उपलब्ध कराने में जुटे अधिकारी कर्मचारी


नगर पंचायत बड़हलगंज में चार दर्जन कर्मचारी रोस्टर के अनुसार कर रहे हैं कार्य


गोरखपुर। चाहे रविवार हो या शनिवार या फिर कोई अन्य दिन यहां अधिकारी कर्मचारी और सफाईकर्मी पूरे मनोयोग से वैश्विक महामारी के खिलाफ कंधे से कंधा मिलाकर लगातार क्षेत्र में काम कर रहे हैं । असहाय मज़दूरों व गरीबों के लिए भोजन की व्यवस्था हो या फिर कमजोर परिवारों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने की बात नगर पंचायत बड़हलगंज के अध्यक्ष प्रतिनिधि श्रवण जायसवाल और सोनकर से लेकर अधिशासी अधिकारी और उनकी पूरी टीम बड़ी तत्परता के साथ अपने कर्तव्यों को अंजाम दे रहे हैं । मिली जानकारी के अनुसार आम दिनों में गोरखपुर से बडहलगंज आकर कार्य करने वाले ईओ और कुछ अन्य कर्मचारी लॉक डाउन के बाद से ही नगर पंचायत क्षेत्र में कैंप कर साफ सफाई, सेनेटाइजिंग और भोजन उपलब्ध कराने जैसी व्यवस्था को सुचारू रूप से चला रहे हैं। इसके अलावा नगर पंचायत में लगभग चार दर्जन कर्मचारी रोस्टर के हिसाब से सफाई और सैनिटाइजिंग के काम में लगे हैं और इनके प्रयासों का नतीजा है कि जिले का सीमावर्ती क्षेत्र होने के बावजूद अब तक यहां जीवन सामान्य बना हुआ है।