दानदाताओं ने किया दान

पीएम और सीएम बचाव राहत कोष में डीएम को दानदाताओं ने किया दान



गोरखपुर। संजय सिंह  50,000 शाहपुर, गौरव जयसवाल साहबगंज 25000, प्रधानमंत्री राहत कोष में जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन को चेक देकर कोरोना वायरस संक्रमण महामारी बचा हेतु मदद करते हुए कहा कि सभी आम लोग अपने-अपने घरों में रहे स्वस्थ रहें सुरक्षित रहें हर हर महादेव इंडस्ट्रीज मानीराम की  प्रोपराइटर शकुंतला देवी ने एक लाख एक हजार का चेक जिलाधिकारी के मार्फत मुख्यमंत्री राहत कोष में  कोरोना संक्रमण बचाव हेतु    दिया  जिससे कोरोना  संक्रमण महामारी से लड़ने हेतु कुछ काम आ सके। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता, एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव, एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव मौजूद रहे।