फ़िल्म प्रोड्यूसर व एक्टर अशोक जगदीश प्रजापति मुम्बई में रहते हुए भी महराजगंज में बटवा रहे है राशन व आवश्यक सामाग्री
गोरखपुर । महराजगंज खरचौली के मूल निवासी फ़िल्म प्रोड्यूसर व एक्टर अशोक जगदीश प्रजापति बर्तमान में मुम्बई में निवास कर रहे हैं । कोरोना के भीषण महामारी को देखते हुए अपने ग्रामसभा खरचौली , महराजगंज में गरीबों की सहायता के लिए आस पास के विकलांग 50 गरीब मजदूर जो रोज मर्रा के काम करके अपना पेट पालते थे । जो इस वक्त दो वक्त के खाने के लिए बेवस हैं उन लोगों के हितार्थ इस लोकडाउन में जरूरतमंदों को कुछ राशन और खाना सामग्री उनके गांव के सहयोगी कार्यकर्ताओं के माध्यम से प्रतिदिन दिया जा रहा है । अशोक जगदीश प्रजापति का कहना है कि भले ही हम दूर हैं लेकिन अपने गांव समाज की चिंता बनी रहती है इसलिए अगर अपने गांव व आस पास के जिले मंडल के दुखद समय में अगर मैं काम आ जाऊं तो ये मेरे लिए बड़े गौरव की बात होगी और जो लोग संम्पन्न हैं,जिनके साथ हमेशा ये गरीब मजदूर सुख-दुख में साथ रहते हैं । उनके लिए कुछ कर पाने का ये सही समय है।
खाद्य सामग्री वितरण में मुख्य सहयोगी कार्यकर्ता इंजीनियर अम्बिकेश कुमार प्रजापति , शेखर शर्मा,करन शर्मा ,उपेंद्र मधेशिया,मनीष मिश्रा,संदीप व विवेक समाजिक दूरी व लाकडाउन के नियमों का पालन करते हुए बखूबी निभा रहे है ।