गरीब व भूखों को पहुंचाया जा रहा भोजन

कम्युनिटी किचन नेपाल क्लब से गरीब व भूखों को पहुंचाया जा रहा भोजन और राशन


 



गोरखपुर।कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी फैलने से पूरे देश में लॉक डाउन करना पड़ा डेली कमाने खाने वाले मजदूर व गरीबों में त्राहिमाम त्राहिमाम मचने लगा लेकिन जिला प्रशासन कोई गरीब भूखा न सोए उसका पूरा ख्याल रखते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम सदर के नेतृत्व में व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अनुभव सिंह के देखरेख में नेपाल क्लब में बफर तथा सदर तहसील परिसर कैंटीन में कम्युनिटी किचन की स्थापना करते हुए भूखों  का पूरा ध्यान दे रही है नेपाल क्लब से जनपद में लेखपाल व कानूनगो तथा अमीन अपने अपने क्षेत्रों में ऐसे गरीब परिवारों की सूची बनाते हुए भोजन व राशन पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं जो वास्तव में इसके हक़दार हैं ताकि कोई गरीब भूखा ना सोए बकर कम्युनिटी किचन  पर श्रमजीवी संस्थाओं द्वारा भोजन व राशन पहुंचाया भी जा रहा है कि गोरखपुर में भूखे प्यासे गरीब परिवारों को प्रशासन द्वारा भोजन व राशन सुगमता से मिल सके उसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है बीच-बीच में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव सिंह सोगरवाल व सदर तहसीलदार डॉक्टर संजीव दिक्षित निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश अपने लेखपाल व कानूनगो तथा अमीनो को दे रहे हैं। कम्युनिटी किचन में बकायदा एक टीम गठित कर दी गई है जो फोन द्वारा आ रही सूचनाओं का निस्तारण अमीन योगेंद्र चौबे द्वारा तत्काल कराया जा रहा है जिस क्षेत्र से फोन आता है संबंधित लेखपाल या कर्मचारी को फोन करने वाले व्यक्ति के घर आवश्यक जरूरी सामान पहुंचा कर तुरंत रिलीफ देने का कार्य किया जा रहा है प्रशासन आम जनता से अपील भी कर रही है कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए लाक डाउन का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में स्वस्थ व सुरक्षित रहें।