घर घर पहुंचा रहे हैं राशन और जरूरी सामान :-संजय पासवान
गोरखपुर।आज जब कोरोना से लड़ाई लड़ने के लिए लोग अपने घरों में सिमटे हुए हैं। ऐसे में उन्हें राशन दवाई फल व अन्य जरूरी सामान घरों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी शहर के युवा संजय उर्फ संजीव पासवान निवासी-नंदानगर ने उठाया है संजय पासवान ने बताया कि वह देश में जबसे लाकडाउन लगा है तब से वह शहर के लोगों को जो अपने घरों में है उन्हें दवाई सहित जरूरी सामानों को उनके घरों तक पहुंचा रहे हैं। मैं पिछले 12 दिनों से लगातार यह काम कर रहे हैं। संजय ने बताया कि वह रोज 4:00 बजे अपना घर छोड़ देते हैं तथा लोगों को जरूरी सामान उनके घरों तक पहुंचाते हैं उन्होंने लोगों से अपील किया कि वह अपने घरों में रहे तथा लाकडाउन का पालन करें। वह जरूरतमंदों तक घर घर जाकर जरूरी सामान पहुंचाते रहेंगे। उन्होंने इस अभियान की शुरुआत भारतीय वायुसेना के लोगों के घरों तक जरूरी सामान पहुंचाने से शुरू किया तथा आज शहर के कोने-कोने में जरूरतमंदों तक जरूरी सामान पहुंचा रहे हैं।