जयंती समारोह स्थगित, घरों में ही मनाएं जयंती समारोह
गोरखपुर।ऑल इंडिया महापद्मनंद कम्युनिटी एजुकेटेड एसोसिएशन गोरखपुर मंडल के महाराजगंज, देवरिया ,कुशीनगर एवं गोरखपुर जनपद में अखंड भारत के प्रथम चक्रवर्ती सम्राट महापद्मनंद की2409वीं जयंती 8 अप्रैल 2020 दिन बुधवार को मनाया जाना था। उक्त जानकारी देते हुए एसोसिएशन के गोरखपुर मंडल के मंडल अध्यक्ष विनय नंद ने कहा है कि उक्त जयंती समारोह विश्व में कोरोना वायरस कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण स्थगित किया जाता है। उन्होंने एसोसिएशन के पदाधिकारियों ,कार्यकर्ताओं एवं समाज के लोगों से अपील की है कि वह लाकडाउन को देखते हुए अपने -अपने घरों में ही सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए सम्राट महापदम नंद की 2409वीं जयंती प्रकाश पर्व के रूप में मनाएं । चक्रवर्ती सम्राट महापदम नंद का चित्र रखकर उसके सम्मुख दीप अथवा मोमबत्ती जलाएं और उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व की चर्चा परिवार के बीच में करें । इस दौरान अदृश्य कोरोना वायरस के समूल नाश के लिए पूरे विश्व को अहिंसा व शांति का संदेश देने वाले महामानव भगवान महात्मा बुद्ध से प्रार्थना करें। उन्होंने कहा है कि संकट की इस घड़ी में पूरा समाज शासन और प्रशासन के साथ है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए शासन और प्रशासन द्वारा दिए जा रहे निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करते हुए अपने घरों में ही सुरक्षित रहें । कोरोना वायरस के संक्रमण से बचें, परिवार को बचाएं और लॉक डाउन का पालन करें।