गोरखपुर । कोविड-19 की संक्रमण से बचने के लिए स्थानीय प्रशासन उच्च स्तरीय व्यवस्था व कार्यवाही कर रही है । जिला कार्यालय द्वारा जिला के सभी विभागों को समय-समय पर स्थाई आदेश और मार्गदर्शन दिया जा रहा है इसी के अंतर्गत प्रशासन के सहयोग हेतु एनडीआरएफ की टीम जिले की मुख्य- मुख्य स्थानों पर जहां जनता का अधिक आने जाने की करवाई होती है । जैसे- डीएम कार्यालय, विकास भवन, हॉस्पिटल, बैंक इत्यादि जगहों पर व संकरी गलियों और कॉलोनियों मे सोडियम हाइपोक्लोराइट के गोल का छिड़काव लगातार भागों में कर रहा है । इसी कार्य को जारी रखते हुए रविवार को डी एम कार्यालय, कोविड-19 कंट्रोल रूम, कस्टम विभाग का कार्यालय, आबकारी विभाग के कार्यालय और आदर्श नगर कॉलोनी व मुख्य जगहों पर सैनिटाइजेशन की कार्रवाई पूर्ण किया गया।
गोरखपुर में एनडीआरएफ द्वारा एरिया सैनिटाइजेशन का काम रविवार को भी जारी रहा