हरिनाथ भाई से दारा सिंह ने कही थी कुछ बात

धारावाहिक रामायण शुरू होने के दो वर्ष पूर्व पादरी बाजार के हरिनाथ भाई से दारा सिंह ने कही थी कुछ बात


पादरी बाजार । बात फरवरी 1985 की है जब वरिष्ठ आई.पी.एस. अधिकारी हरभजन सिंह (बर्तमान में आई.जी.पुलिस पद से (अवकाश प्राप्त) के साथ पादरी बाजार के मानस विहार कालोनी निवासी हरिनाथ भाई जो बर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति व जनजाति आयोग के सदस्य है से दारा सिंह की मुलाकात हुई थी। उसके बाद दारा सिंह जी की 'ललकार' फिल्म रिलीज हुई थी। तब, हरिनाथ भाई दैनिक जागरण से पत्रकारिता छोड़ कर मित्र प्रकाशन (माया,सत्यकथा आदि) पत्रिका के प्रतिनिधि थे उस समय
लन्च के दौरान दारा सिंह नें बताया -- रामानन्द सागर जी "रामायण" नामक एक लम्बा धारावाहिक बनानें जा रहे हैं। उसमें मुझे कुम्भकरण का रोल मिला था। नकारात्मक रोल होनें के नाते,मैनें मना कर दिया। फिर हनुमान जी के रोल के लिए आग्रह किया गया । जिसे मैनें स्वीकार कर लिया। दो महीनें बाद शूटिंग शुरु होगी और सम्भवतः 1986 के अंत तक रिलीज भी हो जाएगी।"
       ज्ञात हो कि रामायण की शूटिंग, युद्ध स्तर पर हुई और 25 जनवरी 1987 को रिलीज हो गयी।इस समय उसी की पुनरावृति हो रही है।
आज दारा सिंह जी हमारे बीच नहीं हैं। उनकी याद से आँखें गीली हो गयी।अब श्रद्धान्जलि देना छोड़ कर, कुछ नहीं कर सकता।