सीएम सिटी का ऑनलाइन होम डिलीवरी मॉडल पूरे देश मे हो सकता है लागू
*गोरखपुर में तैनात युवा आईएएस अधिकारी के इस मॉडल की कल पीएम कर सकते हैं चर्चा
गोरखपुर । सीएम सिटी के एक युवा आईएएस अधिकारी के ऑनलाइन होम डिलीवरी मॉडल ने धूम मचा रखा है। 9 ऑनलाइन पोर्टलों के द्वारा अब तक लगभग दो लाख से ज्यादा लोगों को होम डिलीवरी और 700 से ज्यादा युवाओ को रोजगार उपलब्ध कराने वाले इस माडल की चर्चा देश की राजधानी तक पहुंच चुकी है। पोर्टल के माध्यम से प्रतिदिन लगभग 20 हज़ार होम डिलीवरी करने वाले अब इस मॉडल को पूरे देश मे लागू करने पर विचार हो रहा है।
पिछले दिनों पीएमओ ने गोरखपुर में तैनात इस युवा आईएएस से सम्पर्क किया और उनके होम डिलीवरी मॉडल की जानकारी लिया था। कयास लगाया जा रहा है कि जल्द ही इस मॉडल को पूरे देश में लागू कर दिया जाएगा और मंगलवार को पीएम अपने सम्बोधन में इस मॉडल की चर्चा कर सकते हैं।
बता दें की सीएम सिटी का गौरव बने युवा आईएएस अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल का स्थानांतरण कुछ ही महीनों पहले गोरखपुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर हुआ है और वह एसडीएम (सदर) की ज़िम्मेदारी बखूबी संम्भाल रहे हैं।
प्रशासन द्वारा जब लॉकडाउन के दौरान गोरखपुर में डोर टू डोर डिलीवरी की बात कही गई और शुरुआती दिनों में डोर टू डोर डिलीवरी में दिक्कतें आने लगी तो ऑनलाइन डिलीवरी मॉडल पर युवा आईएएस की देख रेख में काम शुरू हुआ और जल्द ही इस मॉडल ने अपनी कमियाबी के झंडे गाड़ दिये ।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव सिंह सोगरवाल की ऑनलाइन सर्विस की पहल ने लॉकडाउन को काफी हद तक सफल बना दिया था। अब प्रधानमंत्री कार्यालय ने इसका संज्ञान लिया है। पीएमओ के निजी सचिव निखिल गजराज ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और पूरी टीम की तारीफ करते हुए इस मॉडल को पूरे देश में लागू कराने की बात कही है।
इस संबंध में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव सिंह सोगरावल का कहना है कि पीएमओ से निजी सचिव निखिल गजराज का फोन आया था। उन्होंने कोरोना पर फीडबैक लिया। ऑनलाइन डिलीवरी पोर्टल की सराहना भी की है। उन्होंने इसका विवरण मांगा था, जिसे भेज दिया गया है। राज्य सरकार ने भी जानकारियां मांगी थी। वहां भी रिपोर्ट भेज दी गयी है।