इमामों और धर्म गुरुओं की अपील पर लोग घरों में करेंगे इबादत

रमज़ान को लेकर गोरखपुर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद:एसपी




गोरखपुर। इस्लामिक कैलेंडर के रमजान माह का मुस्लिम समुदाय में बहुत महत्व है । रमजान के महीने में 30 दिनों का रोजा रखा जाता है ।वर्तमान समय में लाकडाउन का पालन करने और सोशल डिस्टेंस बनाये रखने के मद्देनजर जिले भर की मस्जिदों में होने वाली तरावीह,  नमाज़ और इफ़्तार पर मुस्लिम समुदाय के तमाम धर्म गुरुओं के साथ मस्जिदों के इमामों ने रोक लगाते हुए सभी से अपने घरों में रह कर ही इबादत करने की अपील की है।बात करें शहरी इलाके की तो शहरी इलाके के सात थाना क्षेत्रों में लगभग 198 मस्जिदें हैं ।
जिसमें सबसे ज्यादा मस्जिद कोतवाली थाना क्षेत्र में 46 राजघाट  में 45 गोरखनाथ में 42 तिवारीपुर में 33 शाहपुर में 14 रामगढ़ताल में 11 और कैंट थाना क्षेत्र में 7 मस्जिद स्थित है।
इस संबंध में एसपी सिटी डॉ0 कौस्तुभ ने बताया कि वैश्विक महामारी को देखते हुए वर्तमान लॉकडाउन की स्थिति में रमज़ान को लेकर मुस्लिम समुदाय का भरपूर सहयोग मिल रहा है। हमारी पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। रमज़ान को देखते हुए जरूरत की चीजें लोगों तक डोर स्टेप पर पहुंचाई जा रही हैं ।