कांग्रेस अध्यक्षा के सुझाव की देश के मीडिया संस्थानों ने की आलोचना


विज्ञापन रोकने का कांग्रेस का सुझाव अव्यवहारिक व मीडिया विरोधी: गुरिन्दर सिंह


कांग्रेस अध्यक्षा के सुझाव की देश के मीडिया संस्थानों ने की आलोचना


नई दिल्ली। ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरिन्दर सिंह ने कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमति सोनिया गांधी के मीडिया में विज्ञापन बंद करने के सुझाव को पूर्णतः अव्यवहारिक व मीडिया विरोधी बताया है। उन्होने कहा कि ऐसे सुझाव वर्तमान परिपेक्ष में समाचार पत्रों के समक्ष उत्पन्न विषम परिस्थितियों के अनुकूल नहीं हैं क्योंकि समाचार पत्रों का प्रकाशन पहले से ही बेहद संकट के दौर से गुजर रहा है। कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमति सोनिया गांधी ने कल प्रधानमंत्री को अपना पांच सूत्रीय सुझावों का पत्र भेजा था जिसमें वित्तीय खर्चों में कटौती के साथ-साथ दो वर्षों तक मीडिया को विज्ञापन जारी न करने का सुझाव भी दिया था। कांग्रेस अध्यक्षा के इस सुझाव की देश के मीडिया संस्थानों ने आलोचना की है। 
श्री गुरिन्दर सिंह ने कांग्रेस अध्यक्षा के इस सुझााव पर टिप्पणी करते हुए बताया कि देश में प्रिंट मीडिया पिछले कई वर्षों से संक्रमण काल में चल रहा है। काफी समाचार पत्र पहले से ही बंदी की कगार पर खड़े हैं। पिछले वर्षों में अखबारों में प्रयुक्त होने वाले न्यूज प्रिंट पर लगाए गए जीएसटी ने प्रकाशको की कमर तोड़ने का कार्य किया है। सरकारी व निजी क्षेत्र के विज्ञापनों से लगातार राजस्व प्राप्तियां घटती जा रही हैं। ऐसे में देश की राष्ट्रीय पार्टी की अध्यक्षा का ऐसा रवैया देश के मीडिया तंत्र को समाप्त करने वाला है। 
गौरतलब है कि वर्तमान परिस्थिति में पूरा विश्व कोरोना (ब्वअपक-19) के संक्रमण से जूझ रहा है। हमारा पूरा देश जहां इस वायरस के संक्रमण के खिलाफ जंग लड़ रहा है वहीं मीडिया क्षेत्र में काम करने वाले कर्मवीर भी पूरी जी जान से इस लड़ाई में जुटे हैं। अपने निजी संसाधनों के द्वारा मीडिया संस्थान कोरोना से लड़ने में सरकार के दिशानिर्देशों को जन-जन तक पहुंचाने व आम जनमानस को जागरूक करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे समय में सरकारों द्वारा लघु व मझोले समाचार पत्रों को आर्थिक पैकेज व इनमें कार्यरत मीडियाकर्मियों को जीवन बीमा सुरक्षा आदि दी जानी चाहिए।
फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरिन्दर सिंह ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि ऐसे सुझावों को नजरअंदाज करें व देशहित में फैसले लें। यद्यपि पूरा देश कोरोना (कोविड-19) के संक्रमण से जूझ रहा है और देश की अर्थव्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। इस परिस्थतियों का मुकाबला करने के लिए पूरा देश एकजुट है। उन्होनेे कहा कि मीडिया संस्थान खासतौर पर लघु एवं मझोले समाचार पत्र अपने निजी संसाधनों के बल पर जिम्मेदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे है। उन्होने सभी देशवासियों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि देश कोरोना संक्रमण सेे उत्पन्न इस संकट पर जल्द विजय प्राप्त करेगा।
फेडरेशन के विभिन्न प्रदेशों में कार्यरत पदाधिकारी सर्व श्री बी. एम. शर्मा, अशोक नवरत्न, दीपक सिंह, मनोरंजन मोहंती, एल. सी. भारतीय, विजय सूद, दिनेश शक्ति त्रिखा, सुधीर पांडा, महेश अग्रवाल, मलय बनर्जी, एच. यू. खान, पवन सहयोगी व संजय कुमार शर्मा आदि अपने-अपने प्रदेशों में मीडियाकर्मियों की समस्याओं के निवारण के लिए प्रयासरत हैं।