ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव सिंह ने कोटे की दुकानों का किया निरीक्षण
गोरखपुर । उत्तर प्रदेश सरकार ने संपूर्ण लॉक डाउन के दौरान आम जनता को कोटे की दुकानों पर खाद्यान्न वितरण का कार्य शुरू कर दिया है जो बुधवार को सरकारी राशन की दुकानों पर कोटेदारों द्वारा कार्ड धारकों को निशुल्क वितरण किया गया। आज ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल ने कोटे की दुकानों का निरीक्षण किया ।एसडीएम सदर ने भटहट ब्लॉक के चार गांव में कोटे की दुकानों का निरीक्षण किया। जिसमें जंगल माघी खुटहन भट्ट आदि गांव शामिल रहे।बता दे कि संपूर्ण लाग डाउन के दौरान एसडीएम सदर गौरव सिंह लगातार आम जनमानस की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से घर बैठे लोगों की खरीदारी का भी इंतजाम कर दिया है इतना ही नहीं एसडीएम सदर लगातार इस बात का भी मॉनिटरिंग कर रहे हैं कि कहीं कोई खाद्य कारोबारी जमाखोरी या निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर तो सामान की बिक्री नहीं कर रहा है उन्होंने आम जनमानस से अपील की है कि अगर इस तरह की कोई शिकायत मिलती है तो तत्काल जिला प्रशासन को सूचना दे। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी उन्होंने लोगों से अपील की कि सोशल डिस्टेंस को बनाए रखें अपने घरों में सुरक्षित रहें स्वस्थ रहें लॉक डाउन का पालन करें आपको रोजमर्रा की चीजों की समस्या नहीं आने दी जाएगी।