लाकडाउन का पालन करना हमारा परम धर्म

धर्म और राष्ट्र हित में इस लाकडाउन का पालन करना हमारा परम धर्म-जटाशंकर नाथ योगी


कोरोना संक्रमण आज वैश्विक स्तर पर एक भयानक महामारी के रूप में संपूर्ण विश्व को झकझोर कर रख दिया है।आज विश्व की प्रभुता संपन्न महाशक्तियों भी इस अदृश्य शत्रु के सामने बेबस और लाचार दिखाई दे रही है।भारत में भी यह संक्रमण अपना पांव पसार रहा है जो निश्चित रूप से इस  विशाल लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं। हमारी सरकार इसे समाप्त करने के लिए जी जान से जुटी हुई है। इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता जटाशंकर नाथ योगी जी ने बताया कि इस महामारी का एकमात्र उपाय स्वयं को घरों में सीमित रखना है इसीलिए माननीय प्रधानमंत्री ने 21 दिनों के लाकडाउन की घोषणा की है।राष्ट्र धर्म और राष्ट्र हित में इस लाकडाउन का पालन करना हमारा परम धर्म बनता है। अतः हम सामाजिक दूरी बनाकर अपने को तथा पूरे देश को इस महामारी की विनाश से बचाने के लिए स्वयं  को घरों तक सीमित रखें चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी,सफाई कर्मी तथा पुलिस प्रशासन स्वयं के जान का भी परवाह किए बिना आज देवदूत के रूप में हमारी सुरक्षा में लगे हैं अगर उनके प्रति सम्मान प्रकट करना भी हमारा धर्म है तथाकथित कुछ कृतिसंगीत माननीय लोग इन सब का विरोध भी कर रहे हैं।जो सही अर्थों में मानवता के शत्रु है।