लॉक डाउन का किया जा रहा है उल्लंघन सोशल डिस्टेंसिग का नहीं हो रहा पालन

 


 


रोज सुबह सज जाती है सब्जी व ठेलें की दुकाने सरेआम उड़ाते हैं सोशल डिस्टेंसिग कि धज्जियां


गोरखपुर। गीडा थाना क्षेत्र के जैतपुर चौराहे पर काली मंदिर के पास सुबह नित्य लगती है सब्जी की दुकानें।लॉक डाउन में प्रशासन जहां सोशल डिस्टेंसिग का पालन और बाजार बंद कर डोर टू डोर समान एवं सब्जी देने पर जोर दे रहा है वही जैतपुर में इसका पालन नही हो रहा है।रोज सुबह ही लग जाती है  सब्जी की दुकान,कुछ लोकल किसान तो कुछ गाड़ी वाले भी लगाते है दुकानें जिससे भीड़ इकट्ठा हो जाती है। जिससे संक्रमण का डर है।इस संदर्भ में प्रभारी इंस्पेक्टर गीडा दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि कई बार उनको भगाया गया है और दुकान न लगाने की सख्त हिदायत दी गई है।यदि फिर भी ऐसा कर रहे है तो सख्ती से निपटा जाएगा।