लॉकडाउन का पालन करें-जनसंपर्क अधिकार
गोरखपुर। मोहद्दीपुर में मनोज कुमार मिश्र वरिष्ठ भाजपा नेता व अंजू चौधरी के जनसंपर्क अधिकारी के आवास पर महिला थानाध्यक्ष अर्चना सिंह ने पीड़िता के मामले को संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई करने हेतु दिशा निर्देश दिया । मनोज मिश्र ने कहा के इस महामारी के दौर में भी थानाध्यक्ष महोदया अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रही हैं साथ ही इस कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों को जागरूक करने का भी कार्य कर रही है ।
्श्री मिश्र ने बताया के महिला प्रशासन द्वारा पैदल मार्च कर मोहल्लों में लोगों से निवेदन किया कि घर में रहें सुरक्षित रहें तथा मास्क व सेनेटाइजर का भी इस्तेमाल करें ।सोशल डिस्टेंस का भी ख्याल रखें ।अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए अर्चना सिंह ने कहा कि इस घड़ी में भी अगर किसी भी पीड़िता के साथ किसी भी प्रकार का कोई दुर्व्यवहार व अन्याय होता है तो इस स्थिति में दोषी के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी ।