पशुओं  को चना गुड़ ब्रेड संतरा , केला इत्यादि का सेवन कराया गया।

 


मांगिरिश वेलफेयर ट्रस्ट के मुखिया इंजीनियर संजीत कुमार श्रीवास्तव के सानिध्य में बुढ़िया माई मंदिर जंगल में व विनोद वन  में बंदरों ,हिरण व  मौजूद पशुओं  को चना गुड़ ब्रेड संतरा , केला इत्यादि का सेवन कराया गया।



 


गोरखपुर २० अप्रैल । देशव्यापी लॉकडाउन अब चौथे  सप्ताह में दाखिल हो चुका है। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सभी लोग अपने घरों में कैद
 है। मंगीरिश वेलफेयर ट्रस्ट , डॉ अशोक कुमार श्रीवास्तव फैन्स क्लब  व शीतला  प्रसाद फूलमती देवी  शिक्षा संस्थान  के मिशन  का पालन करते हुए ,
सोशल डिस्टेंस के साथ कोरोना महामारी के बीच ख्याति लब्ध धर्मगुरु व श्री संकटमोचन कालीबाड़ी मंदिर के महंत रविंद्र दास महाराज व मांगिरिश वेलफेयर ट्रस्ट के मुखिया इंजीनियर संजीत कुमार श्रीवास्तव के सानिध्य में बुढ़िया माई मंदिर जंगल में व विनोद वन  में बंदरों ,हिरण व  मौजूद पशुओं  को चना गुड़ ब्रेड संतरा , केला इत्यादि का सेवन  कराया गया। आज गोरखपुर महानगर के वॉलिंटियर विगत दिनों से लगातार शहर के मजदुर, असहाय, गरीबों तक राशन और भोजन पहुंचने में लगे हुए है। इसके साथ ही कुछ वॉलिंटियर शहर घूम रहे बेसहारा पशुओं की पेट की अग्नि बुझाने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। इन स्वयंसेवकों ने  पशु पक्षियों की भोजन के साथ ही साथ कुसमी जंगल में रह रहे बंदरों हिरणों की खाने की व्यवस्था सीमित संसाधनों में की गई है,
इन लोगों ने एक एक दिन के अंतराल में  जंगल पहुंच कर इन बंदरों को चना, केला, खीरा जैसे फलों से इनका पेट भरते हैं। इसके आलावा ये लोग ब्रेड, बिस्किट, रोटी और पूड़ी भी अपने साथ ले कर पहुंचते हैं। बंदरों के साथ विनोद वन के हिरणों का भी भूख मिटने में मददगार साबित हो रहे हैं ट्रस्ट और संस्थान के वॉलिंटियर। इन बेजुबान पशुओं का सहारा बने  है. कुछ आमजन भी इन बन्दरों और हिरण को खिलाने के लिए भी यहां पहुंच रहे है।कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए ज़रूरी लॉकडाउन में कई दिहाड़ी और मज़दूर वर्ग के परिवारों को खाने में दिक्कत आ रही हैं। ऐसे में अब ट्रस्ट ने ऐसे परिवारों तक खाना और राशन पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। वॉलिंटियर इंजीनियर अनुभव श्रीवास्तव , मनीष चंद और मंजीत कुमार ने बताया कि हम लोग विगत  दिनों से लगतार इस मुहीम में लगे हुए है।
इसमें उपेन्द्र मिश्रा,महेश जी, दीपक जी ,अनुभव जी, मजीत  कुमार समेत आदि लोग शामिल है।