रोडवेज परिसर को कराया  सैनिटाइज

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश रस्तोगी के हौसले को सलाम


बीआरडी मेडिकल कालेज के रोडवेज परिसर को कराया  सैनिटाइज


गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में कोरोना से एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक बस्ती जिले का रहने वाला था। जिसका इलाज बीआरडी मेडिकल कालेज में चल रहा है। युवक की मौत के बाद हड़कंप मच गया। नगर निगम की टीम लगातार साफ सफाई और सेनेटाइजेसन का भी कार्य कराया जा रहा है। वही नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश रस्तोगी 18 घंटे से अधिक कार्य कर रहे हैं और अपने जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहे।
ऐसे में बी आर डी मेडिकल कालेज में मौत के बाद नगर स्वास्थ अधिकारी डॉ मुकेश रस्तोगी ने सैकड़ों सफाई कर्मचारियों को लगा कर युद्व स्तर पर साफ सफाई और सेनेटाइजेसन का कार्य कराया जा रहा है। डॉ मुकेश रस्तोगी ने बताया कि दिल्ली गाजियाबाद नोयडा से हजारों की संख्या में श्रमिकों को जो बस पहुचा कर आई उसे सेनेटाइज कराया गया उसके अलावा पूरे रेलवे बस स्टेशन के पास भी सेनेटजेशन कराया गया।उन्होंने बताया कि महानगर के विभिन्न वॉर्डों में रोस्टर के जरिये सेनेटजेशन का कार्य कराया जा रहा है। जहाँ कोई शिकायत आती है। उसका भी ध्यान दिया जाता है। नगर निगम छः गाड़ियों के जरिये सेनेटजेशन का कार्य कर रहा है। आम नागरिक से अपील है कि कूड़े को इधर उधर ना फेंके। सोशल डिस्टेन्स का पालन करें। हाथ को साबुन व सेनेटाइजर करते रहे। नगर निगम युद्ध स्तर पर साफ सफाई व सेनेटजेशन का कार्य चल रहा है। लॉक डाउन का पालन करें। इस दौरान नगर निगम हर गली मोहल्ले में कर्मचारियों को लगा रखा है। जो नियमित साफ सफाई का कार्य कर रहे।