गोरखपुर शहर के युवा समाजसेवी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय के पूर्व स्वयंसेवी इंजीनियर मोहम्मद इज्जतुल्लाह ने रमजान की मुबारकबाद देशवासियों को दी और कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को देखते हुए पूरे देशवासियों से गुजारिश किया कि घर पर ही रहकर नमाज अदा करें यह लड़ाई देश की लड़ाई है सभी को साथ मिलकर के ही लड़ाई लड़ना होगा।
धर्म का पालन करने के साथ ही साथ हमें सरकार के सभी नियमों का पालन भी करना हमारा फर्ज है। इस रमजान में पूरे परिवार के साथ घर पर रहने का मौका अल्लाह पाक ने हम सबको दिया है, अल्लाह का हम सब शुक्रिया अदा करते हैं।
जो भी जकात फितरा निकले उसको गरीबों में खुद जाकर या ऑनलाइन के माध्यमों से दें उसका भी सवाब इंशाल्लाह आपको मिलेगा।
अपनी आय (इनकम) का कुछ हिस्सा आप प्रधानमंत्री राहत कोष और मुख्यमंत्री राहत कोष में भी जमा करें जिससे राष्ट्र निर्माण में भी आपकी सहभागिता हो इस वैश्विक महामारी के समय में।
रोजा और नमाज के बाद अल्लाह से दुआ मांगे कि अल्लाह पाक हम सबके गुनाहों को माफ कर दे। और इस संकट की घड़ी से हमारे देश को जल्दी से जल्दी बाहर निकाले।
उम्मीद करता हूं सभी लोग अपने परिवार और देश के हित को देखते हुए इस लड़ाई में साथ लड़ेंगे हम सब जीतेंगे और कोरोना हारेगा ।