सम्मानित विधायकों , पदाधिकारियों  व कार्यकर्ताओं से करेंगे बात 

 लोकप्रिय सांसद रवि किशन कल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने सभी सम्मानित विधायकों , पदाधिकारियों  व कार्यकर्ताओं से करेंगे बात



गोरखपुर । गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र के  यशस्वी सांसद,माननीय श्री " रवि किशन " जी , #वीडियो_कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कल 15 अप्रैल,बुधवार सुबह 11 बजे  संसदीय क्षेत्र गोरखपुर के  सभी सम्मानित  विधायकों , पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे,#COVID_19 और बढ़ाए गए #लॉकडाउन के विषयों और इस वैश्विक महामारी से निपटने के क्या क्या आवस्यकीय उपाय गोरखपुर में किए जा रहे है, और क्या क्या सावधानियां सभी को बरतनी है  इन सभी विषयों पर विस्तृत चर्चा करेंगे।