संवेदनशील इलाकों में गाड़ियों को लगाकर सैनिटाइजर करवा रहे हैं।

एनडीआरएफ की टीम गोरखपुर के विभिन्न क्षेत्रो मे युद्ध स्तर पर दे रही अपनी सेवाएं



गोरखपुुुर। एनडीआरएफ के महानिदेशक श्री एसएन प्रधान के निर्देशानुसार कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए गोरखपुर के संवेदनशील इलाकों में गाड़ियों को लगाकर सैनिटाइजर करवा रहे हैं। एनडीआरएफ की वाहन की विशेषता यह भी है कि 50 मीटर से अधिक दूरी एक ही स्थान से तय कर ली जाती है। जिससे गली व सकरी इलाकों में भी आसानी से सैनिटाइजर कर लिया जाता है। एनडीआरएफ बचाव कर्मियों द्वारा सैनिटाइजेशन करने के  साथ साथ लोगों को साफ सफाई तथा कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के बारे में भी बताया गया। एनडीआरएफ की टीम शुक्रवार को सहारा स्टेट, तारामंडल, अशोकनगर, रामनगर तथा गोरखनाथ हॉस्पिटल में छिड़काव किया। इस प्रक्रिया में सोडियम हाइपोक्लोराइट एवं पानी के निश्चित अनुपात के घोल को इस्तेमाल में लाया जाता है। सार्वजनिक स्थलों पर संक्रमण रोकने के लिए नियमित तौर पर यह छिड़काव सहयोगी है। एनडीआरएफ की टीम जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लगातार  घनी आबादी वाले क्षेत्रों में जाकर एरिया सैनिटाइजेशन का कार्य कर रही है।