निषाद बिरादरी को श्रम विभाग दे बैठकी भत्ता : डॉ संजय निषाद
पादरी बाजार , गोरखपुर । वैश्विक महामारी कोरोना से पूरा जनमानस लॉक डाउन के कारण अपने घरों में कैद है । निषाद बिरादरी के लोग जो दलित पिछड़े एवं प्राकृतिक संसाधनों से वंचित समाज को जो कामगार हैं ,मजदूर हैं , उन्हें श्रम विभाग द्वारा भी बैठकी भत्ता सरकार की ओर से मिलना चाहिए क्योंकि निषाद बिरादरी के बच्चे काम ना मिल पाने की वजह से जो ठेकेदारों के अंदर कार्य करते हैं , ठेकेदार का काम नही होने की वजह से उनको पैसे नहीं दे रहे हैं । निषादों के बच्चे भूखे यतीनो की तरह अपना जीवन व्यतीत करने पर मजबूर हो गए है ।
उक्त बातें गुरुवार को निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय कुमार निषाद ने प्रधान कार्यालय पादरी बाजार में कही । डॉ संजय निषाद ने आगे कहा कि लेबर कमिश्नर व लेबर अधिकारियों को चाहिए कि घर-घर जाकर निषाद परिवार के लोगों को उनका कार्ड बनाकर उनकी आर्थिक मदद सरकार से करावे । निषाद पार्टी के प्रदेश प्रभारी इंजीनियर सरवन कुमार निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेश के क्रम में पूरे लॉक डाउन के दौरान हर जिले में हर गांव में गरीबों को भोजन दोनों समय उपलब्ध करा रहे है । इस पुनीत कार्य के लिए निषाद विरादरी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद को हृदय से आशीर्वाद दे रहा है ।