डॉ मनोज जायसवाल के सहयोग से सोशल बीइंग सोसाइटी ने वितरण किया राशन सामग्री
गोरखपुुुर। सोशल बीइंग सोसायटी के प्रबंधक अमित कुमार कनौजिया की उपस्थिति में डॉ मनोज जायसवाल के सहयोग से संस्था ने राशन सामग्री वितरण किया गया । जिसमें कार्यकर्ताओं की मदत से 200 पैकेट सूखा अनाज प्रति व्यक्ति को दिया गया ।
डॉ मनोज जायसवाल ने पुनीत कार्य करते हुए कहा कि जहां भी जरूरतमंद लोग है,उनकी आर्थिक स्थितियों का आधार बनकर उनके सहयोग का हिस्सा बनें । जिससे कोई भी व्यक्ति आर्थिक संकट से न जूझे ,तभी जाकर मानव सेवा सम्भव हो पायेगा ।
इस सहयोग में संस्था के समस्त कायकर्ताओं द्वारा कई क्षेत्रों में अनाज बांटा गया जिसमें 5 किलो चावल, 5 किलो आटा,2 किलो दाल, 1 लीटर तेल, मसाले का पैकेट,,नमक प्रति पैकेट बनाकर लोगों को उपलब्ध कराया गया ।
राप्तीनगर , बशारतपुर, गुलरिहा, शाहपुर आदि जगहों के हरिजन बस्तियों में वितरण कर लोगों की मदत की गई ।
सोशल बीइंग सोसाइटी के प्रबंधक अमित कुमार कन्नौजिया व सभी सदस्यों ने डॉ मनोज जयसवाल को धन्यवाद दिया ।