वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर मुख्यमंत्री ने पत्रकारों, संपादकों के साथ वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए किया विचार-विमर्श व संवाद
गोरखपुर।कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए प्रेस के प्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से वीडियो कांफ्रेंसिंग कर गोरखपुर के एनआईसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में गोरखपुर के वरिष्ठ पत्रकारों, संपादकों के साथ विचार विमर्श व संवाद किया। वीडियो कांफ्रेंसिंग में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने को लेकर निर्देशित किया गया। वही मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए मीडिया का सहयोग सकारात्मक दृष्टिकोण से प्राप्त हो रहा है आगे भी प्राप्त होता रहेगा सीएम योगी ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिये प्रधानमंत्री मोदी जी के सानिध्य में कोरोना से लड़ने के लिए आगे बढ़ रहे हैं अभी तक उत्तर प्रदेश में 314 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं जिसमें से 168 जमात के जमाती है 4 दिनों से जमात के वजह से कोरोना मरीजो की संख्याओं में ज्यादा उछाल आया है। स्वास्थ्य मुहैया कराना प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है प्रशासन मशीनरी सहयोग करते हुए कोरोना वायरस जैसे वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए अपना सहयोग दे रही है जमात व उनके संपर्क में आए हुए लोगों को कोरोडाइन करते हुए जागरूक करे क्यो कि जागरूकता ही सुरक्षा है महामारी से बचाव के लिए आम लोगों को जागरूक करें।इस दौरान मंडलायुक्त जयंत नार्लीकर, जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील कुमार गुप्ता, प्रेस क्लब अध्यक्ष मारकंडे मणि त्रिपाठी, पवन शाह, दीपक श्रीवास्तव, धर्मेंद्र सिंह, विकास शाही ,डॉ राज श्रीवास्तव, रामगोपाल सहित जिला सूचना अधिकारी प्रशांत श्रीवास्तव व अन्य वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे।
*