व्हाट्सअप से बच्चों की पढ़ाई में रूचि ले रहे हैं अभिभावक 

व्हाट्सअप से बच्चों की पढ़ाई में रूचि ले रहे हैं अभिभावक 


ऑनलाइन वाट्सअप ग्रुप बना कर  दे रही है बच्चो को शिक्षा : संगीता भास्कर


गोरखपुर। कोरोना वायरस के वजह से चल रहे लॉकडाऊन के अंतर्गत जहां गाँव में भी लोग अपने परिवार के साथ घरों में सिमटे हुए हैं वहीं जंगल कौड़िया ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बिस्टौली की प्रधानाध्यापिका संगीता भास्कर फोन और व्हाट्सअप के माध्यम से बच्चों को पढ़ाई और क्राफ्ट वर्क करा कर शिक्षा के तारतम्य को बनाये हुए हैं | 


गाँव बहुत ही इण्टीरियर में है और ज्यादातर अभिभावक बेहद गरीब हैं ,कुछ ही लोगों के पास एण्ड्रायड फोन है | अभिभावक बच्चों की पढ़ाई में रूचि ले रहे हैं और व्हाट्सअप पर दिये गये पठन सामग्रियों को ज्यादातर बच्चों तक पहुंचाने में सहयोग कर रहे हैं |
प्रधानाध्ययपिका संगीता भास्कर ने बताया कि   प्रति दिन क्या - क्या लिखना - पढ़ना है यह बताते हुए पिछले दिनों की पढ़ाई का होमवर्क दिया जाता है | फोन पर बच्चों की कठिनाइयों का निवारण भी करती हैं | होमवर्क जांच कर उन्हें भेजती भी हैं जिससे बच्चों को अपनी गलतियों का भी पता चलता रहे और उसे वे सुधार सकें | साथ ही साथ छोटे छोटे प्रश्नों के द्वारा, लेख के द्वारा, पेंटिंग्स के द्वारा, तथा स्लोगन के द्वारा बच्चों एवं अभिभावकों को कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति भी लगातार जागरूक कर रही हैं।