आतंकवाद निरोधी दिवस पर एसएसपी ने दिलाई शपथ

 


 


गोरखपुर। पुलिस लाइन क्वार्टर गार्ड पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता आतंकवाद निरोधी दिवस शपथ ग्रहण दिलाने से पहले  कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए बनाये गये  शोषण डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए शपथ ग्रहण कराते हुए कहा कि हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठा पूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते हैं।


शपथ ग्रहण समारोह में पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर कौस्तुभ, पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार पांडेय, पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा, पुलिस अधीक्षक अपराध अशोक कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक वारलेस क्षेत्राधिकारी कोतवाली बी पी सिंह, क्षेत्राधिकारी कैंट सुमित शुक्ला, क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ प्रवीण कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज दिनेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा रचना मिश्रा, आर आई उमेश दुबे, एसएसपी पीआरओ राजेंद्र मिश्रा, सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।