बाज़ार में फिरसे शुरू हो गई चहल-पहल 

 



सिद्धार्थनगर। मोदी सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन ४.० की घोषणा की है। हालाँकि इसमें लोगों सहित तमाम दुकानदारों व उद्योगों को बहुत ही सहूलियतों मिली है। जिला प्रशासन ने सदर मुख्यालय में भी लगभग सभी दुकानों को सुबह १० से सायं ५ बजे तक खोलने के आदेश दे दिए है। 



   जिसको देखते ही लगभग ५० दिनों से सूना पड़े बाजार में दोबारा रौनक लौट आयी। ईद के लिए लोग ज्यादा ख़रीददारी करते दिखे। सिद्धार्थ चौक पर लगभग आधा दर्जन सेंवईयाँ की दुकानें लग गई है। वहीं मुख्यालय पर वस्त्र बाज़ार के लिए प्रसिद्ध कपड़े वाली गली में भी लोग ख़रीददारी करते दिखे। प्रशासन ने लिखित रूप से स्पष्ट किया की एक समय में ५ से ज्यादा ख़रीददार दुकानों में नहीं होंगे। वहीं दुकानदार सिर्फ दो लेबर के साथ काम करेंगे। मास्क व सैनेटाइजर का इस्तेमाल बराबर करेंगे। आने वाले ग्राहकों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने को कहेंगे। एक तरफ जहाँ रेस्टोरेंट को होम डिलेवरी के लिए तो वही मिठाई की दुकानों को सिर्फ काउंटर सेल की अनुमति दी गई। प्रशासन ने स्पष्ट किया की सभी लोग सोशल डिसटेंसिंग का पालन करेंगे अन्यथा नियम तोड़ने वाले के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।