पनियरा /महराजगंज। क्षेत्र के बरवास भट्टे के पास 16 मार्च को असलहे के बल पर 50 हजार की हुई लूट के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया । चौकी इंचार्ज मुजुरी केके गुप्ता ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर रोहिन नदी के भौराबारी पुल के पास लूट के मुख्य आरोपी पुरुषोत्तम जायसवाल निवासी गोरखपुर जनपद के ग्राम पंचायत राउतगंज थाना कैम्पयरगंज को गिरफ्तार कर लिया गया । जिसके खिलाफ 392 , 411आइपीसी के तहत मुकदमा दर्ज है । घटना की मुखबिरी करने वाले युवक को पुलिस ने 29 मार्च को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था । उल्लेखनीय है कि पनियरा क्षेत्र के अड़बड़हवां निवासी रमेश यादव जो इसी थाना क्षेत्र के औरहियां में ग्राहक सेवा केन्द्र चलाते है जो 16 मार्च दिन सोमवार को दिन में लगभग 11 बजे गांगी बाजार स्थित एक बैंक में पैसा निकालने गए थे सर्वर बीजी होने के कारण बैंक से रुपए नहीं निकल सका था पहले से बैग में रखे 50 हजार रुपए को लेकर वह वापस अपने सीएचसी केन्द्र औरहियां मोटरसाइकिल से जा रहे थे कि रास्ते मे बरवास भट्टे के पास चेहरों पर मास्क लगाए एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाशों ने असलहा सटा कर पचास हजार रुपए , मोबाइल व पर्स को लूट कर फरार हो गए । लूट की सूचना मिलते ही पनियरा पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंच जांच पड़ताल में लग गयी । घटना के दिन देर शाम को पुलिस ने रमेश यादव की तहरीर के आधार पर तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था ।