लिटरेरी सोसायटी ने ई-प्रमाण पत्र देकर कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया
गोरखपुर। जैसा कि आप सभी जानते हैं विश्व एक ऐसी वैश्विक महामारी से जूझ रहे हैं । जिसका संकट पूरे विश्व पर एक लंबे समय से दिख रहा है लोग अपने घरों से निकलने में असक्षम है, दुकानें बंद है और जीवन ठहर सा गया है। ऐसे में विश्व में ही नहीं, बल्कि भारत देश में ऐसे कोरोना योद्धा है जो खुद की जान की परवाह किए बगैर दूसरों के मदद के लिए और जिला प्रशासन सहयोग के लिए निरंतर पिछले 1 महीने से लगे हुए हैं, जिनमें विशेष रूप से पुलिस, डॉक्टरऔर सफाई कर्मीयों की भूमिका महत्वपूर्ण है। ऐसे लोगों के जज्बे को सलाम करना चाहिए उसी कड़ी में गोरखपुर लिटरेरी सोसायटी ने 100 कोरोना योद्धाओं को ऑनलाइन प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया है। जिसमें न सिर्फ डॉक्टर, पत्रकार, पुलिसकर्मी और सफाई कर्मी मौजूद है बल्कि समाज के वह लोग जो बिना स्वार्थ के लोगों की मदद कर रहे हैं, वह भी हैं। सोसाइटी ने उन सभी लोगों का सम्मान किया।यह सभी लोग उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसका उद्देश्य उनका उत्साहवर्धन करना था। ताकि समाज के और लोग उनसे प्रेरणा ले कर आगे आए और लोगों की ज्यादा से ज्यादा मदद कर सके।
सोसायटी के संरक्षक अंतर्राष्ट्रीय शायर व संचालक डॉक्टर कलीम कैसर ने कहा कि इस तरह के सम्मान से लोगों को आगे आने और समाज के प्रति अपने दायित्वों का एहसास होता है और इस तरह के सम्मान से लोगों के कार्य करने की गति और बढ़ जाती है। ये उत्साहवर्धन करने का एक बेहतरीन तरीका है।
गोरखपुर लिटरेरी सोसायटी के संस्थापक इंजीनियर मोहम्मद मिन्नतुल्लाह मिन्नत गोरखपुरी ने बताया की संस्था पिछले लगभग 2 सालों से युवाओं को प्रोत्साहन देने के लिए कार्य कर रही है इसी कड़ी में गोरखपुर लिटरेरी सोसायटी ने कई छोटे-बड़े कवि सम्मेलनों और मुशयारों का भी आयोजन किया है। इतना ही नहीं बल्कि 50 से अधिक युवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का अवसर भी प्रदान किया है। साथ ही साथ एक पुस्तक का प्रकाशन सोसाइटी कर चुकी है और आगे भी करेगी। साथ ही साथ समय-समय पर नए लिखने वाले शायरों और कवियों की कविता और शायरी और गजलों को विभिन्न अखबारों और पत्रिकाओं में प्रकाशित करने का कार्य सोसाइटी निरंतर कर रही है।
भविष्य में सोसायटी द्वारा ऑनलाइन मुशायरा और कवि सम्मेलन का भी प्रस्ताव है।
गोरखपुर लिटरेरी सोसाइटी में प्रमुख रूप से फरहान आलम, वसीम मजहर गोरखपुरी, ई.मोहम्मद इज्जतुल्लाह, शाहीन शेख, अरशद अहमद, डॉक्टर के शर्मा, सौम्या यादव, गणेश दुबे, मोहम्मद अजहर, सुल्तान खान, उजैर अहमद, मिनहाज सिद्दीकी, मोहम्मद फैजान आदि निरंतर अपना योगदान दे रहे हैं।
ई-प्रमाण पत्र देकर कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया