एक तरफ प्रवासियों को भोजन उपलब्ध करा रही तो दूसरी तरफ रेलवे स्टेशन पर भी मुस्तैद है एनडीआरएफ

 


गोरखपुर। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से आज पूरा विश्व त्रस्त है। जिससे भारत भी अछूता नही है। और इस समय पुरा देश लॉकडाउन पर है। जहां केंद्र व प्रदेश सरकार प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने हेतू हर सम्भव मदद उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत है। वहीं लगातार प्रवासी मजदूरो की लम्बी यात्रा सड़को पर देखने को मिल रही है। ऐसे में प्रवासी मजदूरों को कुछ राहत उपलब्ध कराने के लिए गोरखपुर एनडीआरएफ की टीम जनपद के नौसड़ चौराहे पर फूड स्टाल लगाया और सोसल डिस्टेसिंग का ख्याल रखते हुये टीम ने लखनऊ एवं वाराणसी  की तरफ से आने जाने वाले प्रवासी मजदूरो को  भोजन उपलब्ध करा रही है।
 एनडीआरएफ की टीम बांहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों के लिये भोजन के 560पैकेट,  पानी एवं अन्य खाद्य सामग्रियां बांटी गई। कुछ यात्री भूखे प्यासे कई दिनों से पैदल ही काफी दूरी तय किये थे वह लोग भोजन करने के उपरांत टेंट मे ही कुछ समय के लिए विश्राम किया तदुपरांत गंतव्य स्थान के लिए प्रस्थान किया। यही नही इस वैश्विक महामारी में टीम के द्वारा सरकार के नियमों का भी बखूबी पालन किया गया। जैसे टीम में शामिल जवानों ने मास्क, हाथों में ग्लव्स और सेनिटाइजर का भी प्रयोग किया।
 *साथ ही साथ एनडीआरएफ की 3 टीमें संक्रमण की दृष्टि से गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर पिछले 10 दिनों से लगातार दूसरे शहरों से स्पेशल ट्रेन से घर आ रहे हजारों की तादात में नागरिकों की वजह से रेलवे स्टेशन पर भीड़ का माहौल न बन जाये एवं लोगो को सही सलामत उनके घरों तक सुरक्षित पहुंचाने हेतु जिला प्रशासन के साथ देर रात तक डटी रही। 11वी  वाहिनी एनडीआरएफ की गोरखपुर में स्थापित टीम लोगों को रेलवे स्टेशन पर कोविड-19 कि संक्रमण के मध्य नजर टीम ने सामाजिक दूरी एरिया सैनिटाइजेशन के साथ-साथ लोगों को जागरूक करती नजर आई।