एस.एच.एफ चैरिटेबल ट्रस्ट लगातार जरूरतमंदों को भोजन व राशन का  वितरण 



   गोरखपुर।लाॅक डाउन में  जरूरतमंदों एवंं गरीब परिवारों तक लगातार पका हुआ भोजन पहुँचाने का प्रयास कई दिनों से सीड आफ होप फाउंडेशन, चैरिटेबल ट्रस्ट गोरखपुर, के द्वारा बशारतपुर व रामजानकीनगर  वार्ड के अन्तर्गत किया जा रहा है, जिसमें बहुत से गरीब परिवार व बिहार एवं नेपाल तथा अन्य जनपदों से आए हुए लेबर का काम करने वाले व ठेला व खोमचे लगाने वाले, लिटटी चोखा तथा रिक्शा  व ठेला चलाने एवं दुकानों पर लेबर का काम करने वालों के परिवारों में पका हुआ भोजन उनके परिवार के सदस्यों की संख्या के हिसाब से दिया गया। 


 



एस एच एफ ट्रस्ट द्वारा लगातार कच्चा राशन, सब्जी, तेल, नमक, मसाला, साबुन, बिस्कुट आदि का वितरण लगातार अतयंत गरीब परिवारों व समुदायों में किया जा रहा है, जिससे यह लाॅक डाउन का कठिन समय आसानी से पास किया जा सके। ट्रस्ट द्वारा जन सहयोग से यह मदद करने का कार्य आगे भी लगातार चलता रहेगा।