गोरखपुर में सेंट एंड्रयूज के प्रोफेसर सीपी गुप्ता के माध्यम से पत्रकारों में बांटा गया मास्क व सैनिटाइजर


सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव  के हाथों मिला पत्रकारों को मास्क सैनिटाइजर


गोरखपुर । शास्त्री चौक निर्माणाधीन प्रेस क्लब के पास  के सेंट एंड्रयूज के प्रोफेसर सीपी गुप्ता के माध्यम से मास्क व सैनिटाइजर पत्रकारों में सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव के हाथों से बाटा गया। सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव का कहना है कि जिस प्रकार से इस आपदा की घड़ी में पत्रकार आगे होकर के समाज को सही जानकारी दे रहे हैं उनके लिए यह कदम सराहनीय है वही सीपी गुप्ता का भी यही मानना है। उन्होंने न केवल पत्रकारों में बल्कि डॉक्टर, पुलिस, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सों को सैनिटाइजर व मास्क बांटा गया। पत्रकारों में और ज्यादा हर्षोल्लास भरने के लिए यह कदम उठाना उन्होंने जरूरी समझा। सीपी गुप्ता अभी और आगे भी इस तरह से मास्क सैनिटाइजर बांटने का काम करते रहेंगे।
मौके पर पत्रकारों में मौजूद रहे रवि गुप्ता, पवन गुप्ता, जयप्रकाश प्रजापति, आरडी मिश्रा, सुरज शर्मा, रवि गुप्ता, जितेंद्र यादव सोनू सिंह व अन्य पत्रकार गण मौजूद थे।