महराजगंज । बृजमनगंज थाना क्षेत्र के एक गाव में 11 हजार बोल्ट का तार गिरने से बड़ा हादसा हो गया। पूरे गाव में हाईटेंशन बिजली उतरने से महिला समेत 2 लोगो की मौत हो गयी वहीं आधा दर्जन लोग बिजली की चपेट में आ गए। तीन की हालत नाजुक बनी हुई है।महराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के सिकन्द्रजीत टोला बरगदवा में बीती देर रात 11 हजार बोल्ट की हाईटेंशन तार गिर जाने से महिला समेत दो लोगो की मौत हो गयी वहीं आधा दर्जन लोग झुलस कर घायल हो गए। भगदड़ में एक का पैर भी टूट गया। सभी को प्रथमिक उपचार के बाद गोरखपुर के मेडिकल भेजा गया है। इस घटना में झुलसे 3 लोगो की हालत नाजुक बनी हुई है।
बृजमंगनज थाना क्षेत्र के सिकन्द्रजीत तोला बरगदवा में घटना के बाद से ही मातम पसरा हुआ है। दो घरों में मौत और तीन लोगों के गम्भीर होने के अलावा कई लोगो को चोट आये है। पैर भी टूटा है।घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्यवाही में जुटी हुई है। घटना की मूल वजह की तलाश की जा रही है।
फिलहाल महराजगंज के फरेंदा तहसील में आय दिन बिजली बिभाग की लापरवाही से बडी दुर्घटना सामने आती है। पूर्व में एक खेत मे काम कर रही 8 महिलाएं मर गयी थी। कुछ दिन पूर्व ही फिर एक घटना में तीन लोगों की मौत हुई थी। लेकिन बिजली बिभाग की लापरवाही कम नही हो रही है। जरूरत है उच्चाधिकारियो से जांच कर कार्यवाही करने की ताकि निर्दोष लोगों की जान बचाई जाय।