हमारा प्रयास कोई भी भूखा ना रहे- विकास

सिद्धार्थनगर। मुख्यालय में भाजयुमो नेता विकास पाण्डेय वत्स अपनी टीम के साथ कोरोना से लड़ने के लिए विभिन्न प्रयास कर रहे। इसी क्रम में सार्थक रणनीति के तहत कई तरह के सेवा कार्यो से युवा समाज को लगातार प्रभावित कर रहे। बता दें कि इस वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से निपटने के लिए युवाओं द्वारा तरह-तरह के नवाचार किए जा रहे है जिससे जरूरतमंदों को राहत मिल सके, चाहे वह इंसान हो या पशु। 
विकास की अगुवाई वाली इस टीम का कहना है कि, "युवाओं में वह क्षमता होती है कि वह अनिश्चित को भी निश्चित कर सकता है, अपनी ऊर्जा से वह नकारात्मक को भी सकारात्मक रूप दे सकता है। ऐसे में सभी युवाओं को बढ़-चढ़कर कर सामाजिक कार्यों में अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करना चाहिए इससे हम बड़ी से बड़ी चुनौती को भी पार कर सकते हैं।" जानकारी के मुताबिक इस टीम लॉकडाउन के दौरान दिन में वृहद स्तर पर जरूरतमंद परिवारों तक राशन वितरण का कार्य किया साथ ही देर रात्रि में बेसहारा पशुओं को चारा, रात्रिकालीन सेवा प्रदान कर रहे पुलिस के सुरक्षाकर्मियों एवं ट्रांजिट सेंटर पर प्रवासी श्रमिकों को चाय, बिस्कुट और पानी के रूप में जलपान प्रदान किया। बेसहारा पशुओं को लौकी, खीरा, पत्ता गोभी सत्तू और आटे का चारा बनाकर करीब 5 कुंतल प्रति दिन मुख्यालय के विभिन्न चौराहों पर रात्रि में विचरण कर रहे पशुओं को जगह-जगह चारा डालते है। नर सेवा नारायण सेवा के भाव को लेकर इस टीम ने प्रण लिया है कि संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान यह सेवा कार्य अनवरत चलता रहेगा। उनकी टीम में मुख्य रूप से अंकित त्रिपाठी, नितेश पाण्डेय और आदर्श त्रिपाठी पूरी तल्लीनता से लगे है।