परतावल/महराजगंज। जनपद के श्यामदेउरवा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बसहिया बुजुर्ग के ग्राम प्रधान समेत उनके परिजनों को गांव के ही कुछ दबंगों ने जमीनी विवाद को लेकर लगभग दर्जनो की संख्या में ग्राम प्रधान के घर पर चढ़कर गाली गुप्ता देते हुए मारपीट किया तथा जान से मारने की धमकी देते हुए कराये जा रहे निर्माण को ध्वस्त कर दिया मिली जानकारी के अनुसार श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बसहिया बुजुर्ग के ग्राम प्रधान रामरतन पटेल का गांव के ही एक व्यक्ति से जमीनी विवाद था जिसको लेकर लगभग दर्जनों की संख्या में बेचई यादव रामशवद रामस्वरूप जनार्दन सिताज वकील संदीप धर्मेंद्र मोहित राहुल जायसवाल ने गोलबंद करके ग्राम प्रधान के दरवाजे पर चढ़कर गाली गुप्ता देते हुए उनके परिजनों को भी जान से मारने की धमकी दिया वही निर्माण कार्य करा रहे ग्राम प्रधान के निर्माण को रोकते हुए ध्वस्त कर दिया दबंगों की इस कृत्य की हर तरफ निंदा हो रही है उसकी सूचना ग्राम प्रधान ने तत्काल इस्पेक्टर श्यामदेउरवा विजय राज सिंह को दिया सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर धारा 147,148,323,504,506,427 व 7 CLA एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पूछताछ कर रही है।
इस संबंध में इस्पेक्टर विजय राज सिंह से पूछे जाने पर बताया कि जमिनी रजिस में मारपीट करने के आरोप में दस लोगों के उपर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है वही दो लोगो को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।