महराजगंज। जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार ने बताया कि दिनांक 18 मई को प्रेषित किए गए कोरोना जांच नमूनों की शेष रिपोर्ट भी आज प्राप्त हो गई है, जिसके अनुसार 1 नमूना पॉजिटिव पाया गया है । पॉजिटिव पाए गए प्रवासी कामगार ग्राम राजापुर लक्ष्मीपुर का रहने वाला है, जो मुंबई से आया,।जिसे इलाज हेतु मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेजा जा रहा है । इस प्रकार अब एक्टिव केसेस की संख्या 24 हो गई है। ज्ञात हो कि गत दिवस भी 18 मई की जांच रिपोर्ट के अनुसार भी 8 पॉजिटिव के केसेस पाए गए थे।
जिले में 1 कोरोना पॉजिटिव केस और पाया गया , अब संख्या हुई 24