कालीबाड़ी मंदिर रेती चौक के महंत रविंद्र दास महाराज ने  जिलाधिकारी गोरखपुर के. विजयेन्द्र पण्डियन को किया सम्मानित

 



(रवि प्रकाश गुप्ता)


गोरखपुर। सुप्रसिद्ध धर्माचार्य व श्री संकटमोचन कालीबाड़ी मंदिर रेती चौक के महंत रविंद्र दास महाराज ने  जिला जिलाधिकारी के. विजयेन्द्र पाण्डियन गोरखपुर को  सम्मानित किया। महंत जी ने बताया कि यह सम्मान वैश्विक महामारी कोरोना के परिपेक्ष में विशेष विशेष कर्म योद्धा, सच्चे कर्म, कर्तव्य परायणता का सम्मान है ,इस संकट के घड़ी में एक संकट मोचन के रूप में उभर कर आए है संकट के इस घड़ी में हर वर्ग के लोगों चाहे वो गरीब ,अमीर और मध्यम वर्ग का हो मजदूर हो किसान हो कर्मचारी हो हर तबके का अपने स्तर से विशेष ख्याल रखें, हर सुख सुविधा चिकित्सा, खाद्य सामग्री हर व्यक्ति को पहुंचाने में अग्रणी भूमिका निभाई , इस कर्म कर्तव्य योध्या को सम्मानित करके खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं, जिस तरह महाराज जी पूरे प्रदेश को दिन-रात एक कर के  प्रदेश के हर छोटे बड़े प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश देकर संभाल रहे हैं उसी प्रकार गोरखपुर के जिलाधिकारी भी उन्हीं के पद चिन्हों पर चलते हुए हमेशा समाज के अंतिम व्यक्ति के लिए खड़े रह रहे हैं यह हम सबके लिए बहुत गर्व की बात है। महंत जी ने बताया कि ऐसे जिले में ऐसे कर्मठ प्रशासनिक अधिकारी का होना एक अच्छी बात है।


इसी क्रम में जिलाधिकारी के. विजयेन्द्र पाण्डियन गोरखपुर  ने  कहा कि महंत जी द्वारा यह सम्मान हमारे पर कर्म कर्तव्य परायणता को एक ऊर्जा शक्ति  के रूप में आगे बढ़ाएगा , उन्होंने सभी के प्रति आभार जताया.
      महंत जी ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लॉक डाउन पूरे देश में लागू है। सभी अपने घरों में कैद हैं। ऐसे विकट स्थिति में भी जिला प्रशासन, निगम प्रशासन के  योद्धाओं ने इस संकट के घड़ी में किसी नागरिक को कोई असुविधा न हो ,के साथ साथ नगर को भी साफ सुथरा बनाए हुए हैं। इस महामारी में जहां स्वास्थ्य विभाग, पुलिस के जवान और मीडिया के लोग अपने दायित्वों को बखूबी निर्वहन कर रहे हैं, जो काफी काबिले तारीफ की बात है। इसी शौर्य को सलाम करते हुए आज इन सभी लोगों का प्रतिनिधित्व करते हुए यशस्वी जिला अधिकारी को  सम्मानित करने का फैसला किया गया।
उन्होंने कहा कि आज एक वैश्विक महामारी कोराना ने पूरी दुनिया की ताकत को बौना साबित कर दिया है। धन, दौलत, शान, शौकत, अभिमान, गुरूर को एक वायरस ने तोड़ रख दिया है। आज छोटा, बड़ा, अमीर, गरीब, सभी को एक साथ लाकर खड़ा कर दिया है। इस महामारी ने देश के करोड़ों लोगों को बिना किसी गुनाह के बंधक बना दिया है। मुझे पूरा विश्वास है कि आप सभी के सहयोग से कोरोना हारेगा और देश जीतेगा।   इस अवसर पर मांगिरिश इन्फ्रा के मुखिया ई. संजीत कुमार श्रीवास्तव, मंजीत कुमार (सप्पु बाबू),हरेंद्र मिश्रा बाबा ,उपेन्द्र मिश्रा बाबा, पप्पु शर्मा,दीपक बाबा,मनोज
अग्रवाल व अन्य लोग मौजूद रहे।