किसी भी व्यक्ति को भूखा नही सोने देंगे:- प्रो.सी.पी. गुप्ता

 


गोरखपुर।शहर के लोग विभिन्न तरीकों से इस लाक डाउन में परेशान लोगों की सेवा में लगे हुए हैं , कोई खाद्य सामग्री बांट रहा है तो कोई हरी सब्जी , कोई मास्क बांट रहा है तो कहीं सैनिटाइजर तो वही कोई दवा, शहर के तमाम सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाएं भी अपने-अपने तरीके से लोगों की सेवा में लगी हुयी हैं । वहीं दूसरी तरफ सेंट एंड ड्यूज कालेज के एसोसिएट प्रोफेसर सीपी गुप्ता ने भी बढ़-चढ़कर इस पुनीत कार्य में हिस्सा लिया है । बताते चलें प्रो. सीपी गुप्ता जो सेंट एंड्रयूज कॉलेज के रसायन विज्ञान विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर हैं।
जिन्होंने बीते दिनों में शास्त्री चौराहे पर स्थित गोरखपुर प्रेस क्लब पर सभी पत्रकारों व शहर के हर बूथ पर मौजूद पुलिसकर्मियों को मास्क,सैनेटाइजर,हेंड   आदि ग्लब्स निशुल्क वितरण किए थे। उसी क्रम में प्रोफेसर सी पी गुप्ता ने आज गरीब एवं असहाय लोगों में आटा, दाल, तेल, हल्दी, मसाला,आलू आदि वितरण किए।
पत्रकारों से बातचीत में प्रोफेसर सी पी गुप्ता ने बताया कि आगे भी हरसंभव गरीब एवं असहाय लोगों को राशन की व्यवस्था उपलब्ध कराता रहूंगा।
जल्द ही देवरिया बाईपास तिराहे पर स्थित अमर उजाला सिटी ऑफिस के पास भूखे लोगों को भोजन की भी व्यवस्था कराऊंगा।  उक्त निशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर कृष्ण भान गुप्ता,एसोसिएट प्रोफेसर गणित विभाग, सेंट एंड ड्यूज कॉलेज गोरखपुर और हरिओम गुप्ता,एसोसिएट प्रोफेसर, भौतिक विज्ञान, एंड्रयूज कॉलेज गोरखपुर का योगदान रहा।