रक्तकोष जिला चिकित्सालय ने गायत्री परिवार के मुख्यट्रस्टी को किया सम्मानित
पादरी बाजार,गोरखपुर । देश कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है । कोरोना संक्रमण रोगियों को बचाने के लिए रक्तकोष की बहुत आवश्यकता होती है । इनदिनों जिला अस्पताल में रक्तकोष की भारी कमी है । जिला अस्पताल में रक्तकोष के कमी को देखते हुए गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट युवा मण्डल रक्त संकलन के लिए 22 अप्रैल को रामजानकी नगर बशारतपुर व 24 अप्रैल को श्रीराम मैरिज हाल पादरी बाजार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया था जिसमें 36 यूनिट रक्त संकलन हुआ था । जिला चिकित्सालय के रक्त कोष प्रभारी व प्रमुख अधीक्षक ने शुक्रवार को इस नेक कार्य से प्रभावित हो कर गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट के मुख्यट्रस्टी दीनानाथ सिंह को प्रशस्तिपत्र के साथ सम्मानित किया । इस सम्मान पर गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट व व्यापार मण्डल पादरी बाजार दीनानाथ सिंह को बधाईया दी है ।