क्रेता-विक्रेता अनिवार्य रूप से मास्क धारण करें- जिलाधिकारी


 महराजगंज। जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार ने कोरोना वैश्विक महामारी के दृष्टिगत लागू किए गए  lockdown के दौरान खुलने वाली दुकानों/प्रतिष्ठानों के संचालकों  को निर्देशित किया है कि वह मास्क/ गमछा/दुपट्टा  से नाक मुंह ढक कर  दुकान का संचालन करें,अन्यथा उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी । वही खरीददारों को भी हिदायत देते हुए  कहा  कि वह भी मास्क/ गमछा/ दुपट्टा  से अपने नाक- मुंह ढक कर ही खरीदारी करें।