लोगो के उत्साह व जज़्बे में कमी नही है

 


 


महराजगंज । कोरोना के संक्रमण काल मे हर व्यक्ति डरा सहमा है किन्तु लोगो के उत्साह व जज़्बे में कमी नही है। सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने आज प्रवासी लोग जो बसों से वापस लौट रहे है उन्हें चना जलेबी खिला कर उनके गाव पहुचने की व्यवस्था कराई।बताते चले कि प्रदेश नेतृत्व ने निर्देश जारी करते हुए कहा था कि जो भी प्रवासी जनपद में आ रहे है उन्हें प्रातः नाश्ते की व्यवस्था करनी है।इसी क्रम में प्राक्कलन सामिति सभापति ज्ञानेंद्र सिंह व जिलाध्यक्ष परदेसी रविदास ने परतावल चौराहे पर नाश्ते की व्यवस्था की थी। नगर के बीच स्थित रैन बसेरा में नाश्ते की व्यवस्था की गई थी।बसों से प्रवासी आते रहे नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल, सभासद प्रदीप गौड़,सभासद संतोष पटेल,  भाजपा कार्यकर्ता राकेश अग्रहरी,सभासद गामा मधेशिया,महेंद्र गुप्ता, आदि लोग नाश्ता देते रहे ।नाश्ते के बाद आये लोगो को उनके घर भेजवाने की व्यवस्था करते रहे।प्राकलन सामिति सभापति ज्ञानेंद्र सिंह ने कहाकि महामारी के समय हम सबकी जिम्मेदारी है कि  परेशान लोगो को कुछ राहत दिलाई जाय।सांसद पंकज चौधरी बाहर रह रहे प्रवासी लोगो तक राशन की व्यवस्था करवा रहे है ।सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने कहाकि हमारी सरकार प्रत्येक प्रवासी को उनके घर तक पहुचाने के लिए प्रतिबद्ध है।