लॉक डाउन 4 में भी निरंतर सेवा भाव में लगी क्रिश्चियन वेलफेयर सोसाइटी

 


 गोरखपुर । कोरोना वैश्विक महामारी की वजह से देश में लगे लॉक डाउन के सारे चरण में निरंतर गरीबों की मदद करने में लगे हुए क्रिश्चियन वेलफेयर सोसाइटी के सारे सदस्य रोजाना असहाय जरूरतमंदों को राशन का पैकेट दे रहे हैं यह प्रक्रिया लॉक डाउन 4 में भी जारी है । क्रिश्चियन वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष अमित रॉबर्ट ने बताया कि हमारे संस्था के सारे सदस्य शुरू से ही इस कार्य में लगे हुए हैं और हम लोगों की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों तक भोजन पहुंचे कोई भी भूखे पेट ना रहे, किसी को भी किसी प्रकार की तकलीफ ना हो और अगर लॉक डाउन बढ़ता है तो आगे भी यह प्रक्रिया जारी रहेगी । हमारी तरफ से कमी नहीं होने पाएगी ।


श्री रोबर्ट ने आगे कहा कि  मेरी जनता से अपील है कि इस कोरोना वैश्विक महामारी में  लोग सुरक्षित रहें अपने अपने घरों में ही रहे खुद बचे तथा अपने घर परिवार का भी बचाव करें।तथा सभी लोग मास्क एवम सेनेटाइजर का प्रयोग करे कृपया अनावश्यक घरो से बाहर ना निकले।
इसमे मुख्य रूप से रवि एडवर्ड राकेश प्रकाश निर्मल सुबोध आकाश हिजकेल अंकित जॉन संजीत पॉल फिलिप जुलिअस आईवन स्वाइल विलियम सम्मिलित हो कर सहयोग कर रहे है ।