नोडल अधिकारी ने हॉटस्पॉट रसूलपुर तथा कम्युनिटी किचन कलेक्टेड का किया निरीक

 



गोरखपुर। नोडल अधिकारी डीएस उपाध्याय कलेक्ट्रेट परिसर में बनाए गए  कम्युनिटी किचन  व सदर तहसील के अंतर्गत  हॉट स्पॉट गोरखनाथ थाना अंतर्गत रसूलपुर   का निरीक्षण  किया।  ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल ने नोडल अधिकारी श्री उपाध्याय को  अवगत कराया कि हॉटस्पॉट क्षेत्रों में रहने वाले आम जनता को  किस प्रकार अपने लेखपालों  अमीनो तथा  उस क्षेत्र  के दुकानदारों द्वारा आवश्यक वस्तुएं पहुंचाई जा रहे हैं विस्तारपूर्वक बताया सदर तहसील के अंतर्गत हॉट स्पॉट क्षेत्रों में रहने वाले या सदर तहसील के अंतर्गत किसी भी व्यक्ति को किसी भी आवश्यक वस्तुओं को लेने के लिये किसी प्रकार  दिक्कत नही हो रहा है पहले से बनाए गए ऑनलाइन पोर्टल हो व फेसबुक पेज को लिंक करने पर  हमारे कर्मचारी व दुकानदार  उक्त व्यक्ति के पास पहुंचकर आवश्यक वस्तु  पहुंचाने का कार्य  कर रहे हैं।


 एवं हॉटस्पॉट  क्षेत्रों में विशेष तौर पर निगरानी रखी जा रही है किसी भी आम जनता को किसी भी प्रकार की  दूध दवा  आवश्यक वस्तु की  कमी न होने पाए  जिसका हमारे स्टाफ व दुकानदार  विशेष निगरानी  बनाए हुए इस मौके पर सदर तहसीलदार डॉक्टर संजीव दिक्षित तहसीलदार न्यायीक सुनीता गुप्ता नायब तहसीलदार नीलम तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।