ऑनलाइन अध्ययन में निजी स्कूलों को मात दे रही दीपाली व मैमुना खातून



 "कौन कहता है आसमान में सुराग नही हो सकता  एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो"


गोरखपुर। उक्त पंक्तियों को साकार करने का प्रयास कर रही है परिषदीय शिक्षिका दीपाली व मैमुना खातून शिक्षा क्षेत्र गोरखपुर जनपद के विकास खण्ड जंगल कौड़िया ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय भीटी तिवारी प्रधानाध्यापक पद पर तैनात दीपाली व सहायक मैमुना खातून द्वारा ऑनलाइन शिक्षा अभियान इस कदर प्रारंभ किया है कि वह निजी स्कूलों को भी मात दे रही है शासन के आदेश के फरमान आने से पूर्व से ही अपने विद्यालय के बच्चों को वाट्सएप के माध्यम से ऑनलाइन शिक्षा देना प्रारंभ कर दिया था गरीब बच्चों के साथ 
एंड्रायड फोन उपलब्धता के संकट के बाद भी दीपाली मैमुना ने अपने प्रयास से उन बच्चो का चनय किया जिनके यहा यह सुविधा उपलब्ध थी फिर उन बच्चों के अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने अगल बगल के उन बच्चों को कुछ समय के लिए अपने घर बुलाए जिनके घर एंड्रायड फोन नही है या उन बच्चों से कहा कि जो काम तुम्हे दिया जार हा है वह तुम उन बच्चो को भी नोट कराओ और उनके उतर का फोटो खिंचकर फिर वापस करो इस तरह दीपाली मैमुना ने वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से बच्चो को पढ़ाना प्रारंभ किया प्रतिदिन कक्षावार अपने स्कूल के बच्चों के ऑनलाइन ज्ञान बाट रही है दीपाली मैमुना खातून का एक प्रयास निश्चित तौर पर जिले में परिषदीय शिक्षा के लिए मील का पत्थर
साबित हो रहा है हालाकि अब कोरोना जैसी महामारी में जहा पुरे प्रदेश में लॉक डाउन चल रहा है अब वही शासन द्वारा भी फरमान जारी कर दिया है कि सभी स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई प्रारंभ चलेगी दीपाली मैमुना खातून ने इससे पहले ही अपने स्कूल के बच्चों में ज्ञान दान प्रारंभ कर दिया था दीपाली मैमुना ने तो कुछ बच्चों के अभिभावको के मोबाइल मे नेट पैक भी स्वयं के खर्चे से रिचार्ज किया ताकि धन क अभाव के कारण कोई बच्चा इससे वंचित न रह जाए प्राथमिक विद्यालय भीटी में यथक प्रयासो से मुख्य धारा से जोड़ने के लिए गरीब बच्चों को प्रदान हो रहा  इस स्कूल को बेहद आगे बढ़ाने के सम्बंध में गोरखपुर तहसील प्रभारी धीरेन्द्र त्रिपाठी मीडिया प्रभारी संजय गुप्ता ने सदर सांसद रविकिशन शुक्ला से आग्रह किया कि ऐसे विद्यालयो मे  आप के द्वारा बच्चो के बैठने और खेलने की सुविधा उपलब्ध होना आभार है सदर सांसद महोदय के  निर्देशित आग्रह के साथ कहा की इस महामारी खत्म होने बाद मेरा भरपूर योगदान रहेगा हमारे देश के भविष्य बच्चो के लिए।