महराजगंज। जनपद में ससुराल में रह रहे एक व्यक्ति की पेड़ से लटकती लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। बृजमनगंज थाना क्षेत्र के पुरैनी गाव में आज सुबह एक बाग में पेड़ के सहारे एक लाश लटकती मिली है । गाँँव वालो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को निचे उतारकर शिनाख्त करवाई है।पता चला है कि मृतक की सिद्धार्थनगर जिले के रहने वाला है। काफी दिनों से ससुराल में पुरैनी थाना बृजमनगंज में रहता था। पुलिस के मुताबिक मृतक नशे का आदि था इस वजह से पत्नी और बच्चों से सम्बंढ़ अच्छे नही थे। मृतक धानी में एक चाय की दुकान चलाता है। पुलिस को प्रथम दृष्टया मामल आत्महत्या से जुड़ा लगत है। लाश पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। आने के बाद नियमानुसार कार्येवाही की जाएगी।
पेड़ से लटकती लाश मिलने से सनसनी फैल गयी